
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। झंगहा थाना अंतर्गत भगने मोड़ पर विपरीत दिशा से अचानक आयी कार को बचाने के चक्कर में बरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डंफर अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। डंफर के ड्राइवर के सिर और बाएं पैर में चोटें आई है। खलासी बाल-बाल बच गया। टक्कर इतना तेज था कि बहलोल का पेड़ उखड़ गया और डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
डंफर मालिक डीहघाट निवासी सन्नी यादव ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 2 बजे ड्राइवर सत्यप्रकाश (35) ने मोबाइल से सूचना दी। थोड़ी देर में मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार कर घर वापस भेज दिया। मुकामी पुलिस ने भी घटनास्थल की जांच की।