वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदार नगर के बच्चो की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिखी मेधा

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदार नगर के बच्चो की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिखी मेधा
चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश । सीबीएससी द्वारा जारी कक्षा 10 एवं 12 के आज के रिजल्ट में सरदार नगर स्थित वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया। दीक्षा कुमारी 95 प्रतिशत, शिवम कुमार 95 प्रतिशत, आशुतोष यादव 94 प्रतिशत, सांभवी जैसवाल 94 प्रतिशत, नितिन मिश्रा 93 प्रतिशत, सौम्या राज 91 प्रतिशत, संदीप गुप्ता 91 प्रतिशत, तृप्ति कश्यप 89 प्रतिशत, सांभवी आनन्द जैसवाल 88 प्रतिशत, अंशिका 87 प्रतिशत, हिमांशु गुप्ता 86 प्रतिशत, आलोक 86 प्रतिशत, हार्दिक शर्मा 86 प्रतिशत, आदित्य कुमार यादव 85 प्रतिशत मार्क्स अर्जित किए। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन अरविंद त्रिपाठी एवं निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, तूलिका त्रिपाठी ने बच्चो को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रिंसिपल आर के मिश्रा ने बच्चो को मिठाई खिला कर प्रसन्नता व्यक्त की।