कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

बाँसगॉव संदेश ।कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में लतवाचट्टी स्थित नहर के पास बुधवार सुबह पशु तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने दो घायलों सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चार गोवंशीय पशु, एक पिकअप और 2 तमंचा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गोवंशीय पशुओं को वध के लिए पिकअप से बिहार प्रांत ले जा रहे थे। इस मुठभेड़ में कई थानों की पुलिस शामिल रही पुलिस की गोली से घायल पशु तस्कर तरयासुजान थाना के क्षेत्र के ही निवासी हैं। एक तस्कर तमकुहीराज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घायल तस्करों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
