पंजाब सरकार व अरविन्द केजरीवाल वनाम महिला पत्रकार Bhawana kishore, शीशमहल पर AAP का प्रहार महिला पत्रकार भावना किशोर को भेजा जेल, कोर्ट से मिली जमानत

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
पंजाब सरकार व अरविन्द केजरीवाल वनाम महिला पत्रकार Bhawana kishore, शीशमहल पर AAP का प्रहार महिला पत्रकार भावना किशोर को भेजा जेल, कोर्ट से मिली जमानत
टाइम्स नाउ नवभारत के ‘ऑपरेशन शीशमहल’ के खुलासे के बाद अब न्यूज चैनल के एक पत्रकार को पंजाब में रोडरेज के मामले में गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि पत्रकार Bhawana kishore गाड़ी में पीछे बैठी थीं और उन पर SC-ST ऐक्ट लगा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि भावना की गाड़ी से एक महिला को चोट लगी। न्यूज चैनल की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार ने बताया है कि पंजाब की लुधियाना पुलिस ने भावना किशोर, मृत्युंजय कुमार, परमिंदर को गलत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
वे पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को कवर करने गए थे। जी हां, भावना को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह मोहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन की कवरेज करने जा रही थीं। इसका इनविटेशन भी आम आदमी पार्टी ने भेजा था। खबर है कि कोर्ट ने आज पत्रकार समेत तीनों लोगों को 19 मई तक जेल भेज दिया है।
एडिटर नाविका कुमार ने सवाल उठाया है कि क्या पत्रकार को सवाल पूछने की इजाजत नहीं है? उस पर ऐसी कई धाराएं लगाई गई हैं, जिससे वह डर जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है। हम थोड़े परेशान हो सकते हैं लेकिन पराजित नहीं। चैनल ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन शीशमहल जारी रहेगा और हम अपना धर्म निभाते रहेंगे।
तेज कार से एक महिला को हिट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महिला के दाहिने हाथ में चोट लगी है। साथ ही अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। भावना कुमारी, मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गगन नाम की महिला ने शिकायत में कहा है कि तेज आ रही इनोवा कार ने टक्कर मारी और उसका फोन भी गिरकर टूट गया। – लुधियाना पुलिस
ऐसे में समझना यह महत्वपूर्ण है कि टाइम्स की पत्रकार भावना किशोर पर कौन से आरोप लगाए गए हैं। भावना पर 373, 427, रोडरेज और किसी को नुकसान पहुंचाने का आरोप है, इस पर तो जमानत मिल सकती है लेकिन इसमें SC-ST एक्ट भी लगाया गया है। ऐसे में थाने से जमानत नहीं मिल सकती है, सेशन कोर्ट ही जाना पड़ेगा। भावना जिस जगह पर थीं, वहां सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शी भी होंगे। ऐसे में बाकी धाराओं का बहुत ज्यादा मतलब नहीं रह जाता है। शुक्रवार की रात पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था। टाइम्स नाउ नवभारत का साफ कहना है कि पुलिस की मंशा पत्रकार को परेशान करने की है।
पूर्व डीजीपी निर्मल कौर ने इस मामले पर कहा है कि जो घटना हुई उसमें पत्रकार का क्या रोल है। लड़की तो ड्राइव ही नहीं कर रही थी। क्या किसी ने जाति देखकर धक्का मारा होगा? क्या कोई बल्ब लगाकर चलता है कि मैं इस जाति का हूं, मुझे धक्का मारो? ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से पांच सवाल पूछे हैं।
सवाल नंबर 1- नए शहर में गई महिला रिपोर्टर को कैसे पता होगा कि रास्ते में मिलने वाला कोई अपरिचित किस जाति या वर्ग से है?
सवाल नंबर 2- भावना कार नहीं चला रही थीं तो उनकी गिरफ्तारी क्यों?
सवाल नंबर 3- गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का बैच क्यों नहीं था?
सवाल नंबर 4- गिरफ्तारी के वक्त वहां महिला पुलिसकर्मी क्यों नहीं थी?
सवाल नंबर 5- गिरफ्तारी के बाद भावना के घरवालों और ऑफिस में सूचना क्यों नहीं दी गई?
यह भी पढ़े : पत्नियां बनी प्रत्यासी पतियों के बीच मार पीट, पुलिस ने पटकी लाठी
ट्वीटर पर भावना किशोर की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस व पंजाब सरकार के खिलाफ अपने विचरों को खूब साझा किया देखिये किसने कहा ?
'It's a dark day for Indian democracy today', says @NavikaKumar after the arbitrary arrest of @BhawanaKishore & team by the Punjab police.@NavikaKumar further takes us through some more instances, when the TIMES NETWORK team was manhandled. pic.twitter.com/NKubJluEKf
— TIMES NOW (@TimesNow) May 6, 2023
दुर्भावना के तहत पत्रकार की गिरफ़्तारी पूरी तरह से ग़लत है. रोड एक्सीडेंट के मामले में SC/ST एक्ट लगाना बताता है कि जानबूझकर ऐसा किया गया है. @BhawanaKishore https://t.co/sAREwZnBuE
— Chitra Tripathi (@chitraaum) May 6, 2023
सुनो @SanjayAzadSln मैं तुम्हें भी जानता हूँ और तुम्हारे इन घटिया हथकंडों को भी।@BhawanaKishore ना तो गाड़ी चला रही थी जो उसने किसी पर गाड़ी चढ़ाई दूसरा ना वो उस व्यक्ति को जानती थी जिसको तुम कह रहे हो उसको गाली निकाली और वो SC था।
तुम राजनीति में पैदा भी नहीं हुए थे जब से मैं… https://t.co/VXxBmETEQ0
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 6, 2023
#SheeshMahalKaBadla: 'मैं #PunjabPolice द्वारा पत्रकार @BhawanaKishore की गिरफ़्तारी का कड़ा विरोध करता हूं.. #SupremeCourt को इसका स्वतः संज्ञान लेना चाहिए'- वरिष्ठ पत्रकार @sudhirchaudhary #OperationSheeshMahal #ArvindKejriwal #Punjab #AAP #TNNCard #TNNCard pic.twitter.com/mgRNHrO2Al
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 6, 2023