निकाय चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों की हुई सघन जांच

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
निकाय चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों की हुई सघन जांच
चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। उपजिलाधिकारी चौरी चौरा शिवम सिंह, एएसपी/सीओ चौरी चौरा मानुष पारीक मय फोर्स के साथ नगर पंचायत मुंडेरा बाजार चौरी चौरा के निकाय चुनाव के मद्देनजर नजर शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए पैदल भ्रमण कर जनता की सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव, प्रदीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं झंगहा पुलिस ने क्षेत्र के मोतीराम अड्डा में थाना पुलिस व मोतीराम अड्डा पुलिस के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही साथ वाहनों की भी सघन जांच की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष झंगहा गौरव राय कन्नौजिया मय पुलिस फोर्स शामिल रहे।