बरही की अंजली ने प्राप्त किया जिले में तीसरा स्थान

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
बरही की अंजली ने प्राप्त किया जिले में तीसरा स्थान
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गोरखपुर जनपद के ब्रह्मपुर ब्लॉक अन्तर्गत प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही सोनबरसा की दसवीं की छात्रा अंजली चौरसिया ने हाई स्कूल में 600 में से 574 अंक (95.66 प्रतिशत) प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वह झंगहा क्षेत्र के बरही गांव निवासी सुरेंद्र चौरसिया की एकलौती पुत्री है। पिता सुरेंद्र चौरसिया बरही कस्बे में श्रृंगार एवं फुटवियर की दुकान चलाते हैं तथा माता सरस्वती देवी गृहणी हैं। अंजली ने पढ़ाई का श्रेय माता, पिता तथा स्कूल और कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को देते हुए कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। प्रबंधक शिवेंद्र विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ प्रियतम कुमार संतोष, शिक्षक अनुराग राय, संग्राम बहादुर मौर्य, सूरज सोनकर सहित तमाम लोगों ने बधाईयां दी है।