
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
रामकोला(कुशीनगर)।बाँसगॉव संदेश । क्षेत्र के पपउर निवासी एक मुस्लिम परिवार ने मन्नत पूरी होने पर सोमवार को धर्मसमधा देवी मंदिर परिसर में अपने बेटे का मुंडन संस्कार कराया। रामकोला क्षेत्र के पपउर निवासी मैनुद्दीन और उनकी पत्नी तसेरून निशा दस वर्ष पूर्व नवरात्रि में नंगे पांव आकर धर्मसमधा मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगें थे कि उन्हें पुत्र हुआ तो बेटे का मुंडन संस्कार मंदिर में कराएंगे। मन्नत पूरा होने पर गाजे-बाजे के साथ धर्मसमधा मंदिर पहुंचकर अपने बेटे सलमान का हिंदू रीति-रिवाज से मुंडन संस्कार कराया। सलमान के माता-पिता ने बताया धर्मसमधा देवी माता के आशीर्वाद से बेटे का जन्म हुआ। सोमवार को मुंडन कराकर मन्नत पूरा किया।