तिघरा में योगी के हमशक्ल ने कहा जनता ने दिया मौका तो वार्ड नं. चार को लंदन बना देंगे

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
तिघरा में योगी के हमशक्ल ने कहा जनता ने दिया मौका तो वार्ड नं. चार को लंदन बना देंगे
भरोहिया गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । नगर पंचायत चुनाव की सियासत की सरगर्मी तेज हो गई है, हर दल के प्रत्याशी चुनाव में जनता से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है । परंतु पीपीगंज नगर पंचायत में सम्मलित तिघरा वार्ड न. 4 पंडित दीनदयाल नगर से सभासद का चुनाव लड़ रहे भगवान दास निषाद जो मुख्यमंत्री योगी जी के हमशक्ल के रूप में काफी चर्चित है । और घर घर जाकर जनता से वादा कर रहे कि यदि उन्हें चुनाव में जनता चुनती है तो वह वार्ड नं .4 को लंदन जैसी सड़क, शिक्षा, स्वाथ्य, विकलांगो को साइकिल, महिलाओं को सिलाई मशीन, युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों की भरमार लाने का काम करेगें, जो योगी जी ने यहाँ नही किया उसे वह पांच सालों मे कर के दिखा देगें । जनता योगी जी के हमशक्ल को खूब पसंद कर रही है । भरोहिया संवाददाता से बातचीत में भगवान दास ने बताया की वह बहुत गरीब प्रत्याशी है, बिना चप्पल के ही नंगे पैर से जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे है । उनका मानना है कि ईश्वर पर विश्वास कीजिए सफलता जरूर हासिल होगी । वह हमेशा मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते है कि ऐसा मुख्यमंत्री सदियों बाद ही मिलता है ।