
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। पिपराइच पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर अवैध कम्पनी बनाकर कूटरचित पासपोर्ट व टिकट देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के गैंग लीडर व साथी अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना चौरी चौरा, थाना पिपराइच व स्वॉट टीम सर्विलांस की मदद से थाना पिपराईच पर पंजीकृत मु0अ0सं0 794/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बंधित 15-15 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त सोनू चौहान पुत्र शिव चौहान निवासी जंगल छत्रधारी टोला लालगंज थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर व अभियुक्ता रेखा चौहान पत्नी सोनू चौहान निवासी जंगल छत्रधारी टोला लालगंज थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर रामूडीहा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनो अभियुक्त विदेश भेजने के नाम पर अवैध कम्पनी बनाकर कूटरचित पासपोर्ट व टिकट देकर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह चलाते थे। इनके उपर 15-15 हजार का इनाम भी रखा गया था।