एसपी दक्षिणी के नेतृत्व में सीओ बांसगांव ने मय फोर्स किया फ्लैग मार्च

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
एसपी दक्षिणी के नेतृत्व में सीओ बांसगांव ने मय फोर्स किया फ्लैग मार्च
बांसगांव। ईद उल फितर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए एसपी साउथ अरुण सिंह , सीओ बांसगांव प्रशाली गंगवार ,कोतवाल दीपक सिंह ने मय फोर्स पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया ।इस दौरान एसपी साउथ ने कहा कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपने त्यौहार को धूमधाम से मनाएं। बांसगांव की पुलिस सदैव आप की सुरक्षा के लिए तत्पर है किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं ।उनके समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाएगा । शुक्रवार को अंतिम जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी, किसी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया था ।एसपी साउथ ने दक्षिणी थाना क्षेत्र के मस्जिदों पर बराबर निगरानी बनाए रखे हुए थे सुरक्षा/ शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों ,धार्मिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया ।आम जनमानस से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया ।वही पुलिस उपाधीक्षक प्रशालि गंगवार ने क्षेत्र में निगरानी बनाए रखे हुए थे ।अब शनिवार को नमाज के दौरान हर मस्जिदों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे ।किसी नमाजी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान एसएसआई लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, एसआई राजेश यादव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।