
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
गगहा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में सफल बच्चों को सम्मानित करने हेतु गगहा ब्लॉक के विद्यालयों में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जूनियर हाई स्कूल गगहा के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम, ब्लॉकअध्यक्ष डॉ सुमंत सिंह, सतेंद्र बहादुर सिंह, इ. प्र. विनय कुमार वैश्य, छात्रवृत्ति परीक्षा के नोडल शिक्षक कृपा शंकर व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने चयनित सभी छह बच्चों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरी में ग्राम प्रधान सदन तिवारी व इ. प्र. मनोज कुमार मिश्र सहित समस्त स्टॉफ ने चयनित तीनो बच्चों को फूल माला व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढरसी में ब्लॉक अध्यक्ष डा. सुमंत सिंह व इ.प्र. उपेन्द्र भारती ने चयनित छात्रा साधना पाल को सम्मानित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलकुर और कम्पोजिट यूपीएस सहुआकोल में चयनित छात्रा सलोनी व निखिल कुमार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इन बच्चों को इंटरमीडिएट तक की शिक्षा के लिए अगले चार साल तक प्रति माह रु 1000 के हिसाब से चार साल में कुल रु 48000 प्राप्त होगा। सेमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु कृत संकल्पित है। विद्यालय द्वारा प्रसारित की जा रही दैनंदिनी सीरीज बच्चों की सफलता में मील का पत्थर साबित हो रही है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का सारा व्यय विद्यालय प्रशासन द्वारा वहन किया जाता है। इससे पहले, पिछले साल भी तीन बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की और विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा प्रथम स्टेज में भी विद्यालय के तीन बच्चों ने सफलता प्राप्त की थी।