गगहा के 11 परिषदीय बच्चों ने पास की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
गगहा के 11 परिषदीय बच्चों ने पास की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा
गगहा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गगहा ब्लॉक के बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलकुर की एक छात्रा सलोनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरी के तीन बच्चों शाहजहां, नूरसाबा, मु० समीर ने, कम्पोजिट यूपीएस सहुआकोल के निखिल कुमार, वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा के 6 बच्चों अभिषेक यादव, काजल, अजीत यादव, काव्या भट्ट, निखिल कुमार, आर्यन यादव सहित कुल 11 बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है। परिषदीय विद्यालय के इन सभी ऊर्जावान बच्चों की सफलता पर बीईओ गगहा मिनहाज़ आलम, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. सुमन्त सिंह, ब्लॉक मंत्री हामिद अली सहित एआरपी गण ने मेंटर शिक्षकों की सराहना के साथ साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। बताते चलें कि पूरे जनपद गोरखपुर में इस परीक्षा के संबंध में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गगहा ब्लॉक के शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्र व जंगल कौड़िया ब्लॉक के एआरपी संतोष राव ने बतौर मेंटर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जागरूकता अभियान चलाया। उनसे प्रेरणा लेकर शिक्षक अपने विद्यालय की टीम को जिनके सतत प्रयास से बच्चे लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।