व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा जरूरी – अजय कुमार सिंह टप्पू
एमएसएस एकेडेमी भरतपुर के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन
चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। चौरीचौरा के भरतपुर में रविवार को एमएसएस एकेडेमी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते जिला एथलीट संघ के जिलाध्यक्ष व अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू ने कहा कि भरतपुर गांव में बच्चो के शिक्षा में लिए विद्यालय खोलना पुनीत कार्य है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना सिर्फ नौकरी पाना नही बल्कि अच्छा नागरिक बनना है। शिक्षा से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। अच्छे व्यक्तित्व के साथ अच्छे नागरिक ही राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण के बाद बच्चे बहुत आगे बढ़कर योग्य नागरिक बनेंगे। उन्होंने एकेडेमी ने प्रबंधकीय कमेटी के शम्भू शरण यादव को एकेडेमी खोलने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चो में चरित्र का निर्माण करने में शिक्षक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विशिष्ट अतिथि व पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनंत पांडेय ने अपने सबोधन मे कहा कि कहा कि बच्चो को शिक्षा अवश्य दे। शिक्षा नही है तो समाज मे कोई स्थान नही है। उन्होंने एकेडेमी के प्रबंध कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चो में चरित्र निर्माण करें। अनुशासन में रहकर बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर राष्ट्र का निर्माण करेंगे। इससे पूर्व प्रबंधक शम्भू शरण यादव, मनोज कुमार, श्रीकांत, चन्दन कुमार, इन्द्राशन यादव, दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह देकर व बैज लगाकर सम्मानित किया। शम्भू शरण यादव ने माता तरकुलहा व शहीद बंधु सिंह के बलिदान से जुड़े एक गीत प्रस्तुत करके लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डॉ अशोक सिंह,पूर्व प्रधान भोलानाथ पासवान, संपूर्णानंद पांडेय, विनोद सिंह, पूर्व प्रधान रामदास ओ पी गुप्ता, श्रीदयाल ,साजन सिंह सोनू सिंह अभिषेक जयसवाल आशुतोष पांडेय, विकास भारद्वाज सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।