बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की मनाई गई 132वीं जयन्ती

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की मनाई गई 132वीं जयन्ती
बांसगांव ।बासगाँव संदेश। भुसवल बुजुर्ग गाँव में स्थित अम्बेडकर चौराहा पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती धुमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांसगांव के विधायक विमलेश पासवान ने बाबा साहब के चित्र पर फूल माला अर्पित और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित अतिथिगणों ने बाबा साहब के चित्र पर फूल माला अर्पित कर याद किया।जयन्ती पर मुख्य अतिथि श्री पासवान ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब ने समाज मे दलितों पिछड़ों व शोषितों को विभिन्न प्रकार के हक व अधिकार दिलायें जिन्हें आज भुलाया नहीं जा सकता।इसलिए सभी को इनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान विनय सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर फुल माला अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने समतामूलक समाज की स्थापना की उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया।इनके आदर्शों और विचारों को हम सभी को अपना कर चलना चाहिए।कार्यक्रम में संजय सिंह,सुबास चंद ,सुरेंद्र,परमेश्वर ,राजेश प्रमोद सहित आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।