खेत में लगी आग से फसल जलकर राख

खेत में लगी आग से फसल जलकर राख

किसानों के बेचैनी बढ़ी, कई एकड़ फसल का नुकसान

पीपीगंज गोरखपुर। बांसगांव संदेश । कैम्पियरगंज तहसील के नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 5 वीरबहादुर नगर (तिघरा-भैयाराम) गांव के खेत में आग लगने के कारण किसानों कि गेंहू की फसल जलकर राख हुई । मालूम हो कि वृहस्पतिवार सुबह लगभग 10:30 बजे खेतों में आग लग गयी जो कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग काफी फैल चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस विभाग, फायर बिग्रेड और हल्का लेखपाल छांगुर प्रसाद सहित उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज को दी गई। जिसमें मौके पर पुलिस और हल्का लेखपाल पहुंच गए जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ देर बाद पहुँची, तब तक ग्रामीणों ने अपने खेत में रखें डीजल इंजन से पानी चला कर आग पर नियंत्रण करने की कोशिश किया लेकिन नियंत्रण नहीं हो सका । रामसमुझ यादव का सिवान में रखा हुआ भूसा इसी आग की चपेट में जलकर खाक हो गया। वहीं आग की सूचना आरपीएफ नकहा को भी दी गई। जिससे रेलवे प्रशासन भी सतर्क हो गया क्योंकि गोरखपुर नौतनवा रेल खंड के पीपीगंज रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले आग लगी थी। जो रेलवे लाइन के पास ही थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। रेल कर्मचारी सहित अन्य विभाग के कर्मचारी रेलवे लाइन के आसपास लगी आग को बुझा कर राहत की सांस लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *