पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री ने कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर मुख्य कार्मिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री ने कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर मुख्य कार्मिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ग्रुप डी के कर्मचारियों को साथ लेकर मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन ) से एवं अन्य उच्चाधिकारियों से मिले। यह सभी कर्मचारी ग्रुप डी से ग्रुप सी(जी डी सी ई) प्रमोशन की परीक्षा पास कर चुके हैं और इनका सहायक लोको पायलट पद पर चयन किया गया था। परंतु 2018 में चयन होने के उपरांत अभी तक इनकी नियुक्ति नहीं की गई है। जबकि कामर्शियल एवं अन्य विभागों में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है। पूर्व के महाप्रबंधक महोदय एवं सीपीओ महोदय ने आश्वासन दिया था कि इनकी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाएगी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के केंद्रीय महामंत्री डॉ एम राघवैया ने रेलवे बोर्ड के पी एन एम मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया था । जिसमें रेलवे बोर्ड का यह आश्वासन था कि इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल हल कराया जाएगा। परंतु अभी तक इनका भविष्य अधर में लटका हुआ है और प्रशासन की उदासीनता के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने पूर्व में भी महाप्रबंधक महोदय से कई बार वार्ता किया था एवं रेलवे बोर्ड चेयरमैन के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया था और उन उच्चाधिकारियों ने आश्वासन दिया था । परंतु अभी तक इन कर्मियों का उक्त पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। आज फिर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति कराने हेतु मांग किया एवं मांग से संबंधित अपना ज्ञापन सौंपा। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि इस मामले को रेलवे बोर्ड के पी एन एम में फिर से उठाया जाएगा एवं बार बार उच्चाधिकारियों से मिला जाएगा जब तक कि समस्या हल ना हो जाए। श्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के तमाम पदाधिकारी थे जिसमें डी के तिवारी, के एम मिश्र, दीपक चौधरी, देवेश सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *