गोर्रा राप्ती दोआबा संघर्ष समिति कछारांचल की समस्याओं के निदान के लिए 15 अप्रैल को देगी ज्ञापन

ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। विकासखंड ब्रह्मपुर के दोआब क्षेत्र की समस्याओं को लेकर रविवार को रानापार चौराहे पर गोर्रा राप्ती दोआबा संघर्ष समिति ब्रह्मपुर की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मुन्नी लाल यादव ने किया तथा संचालन महामंत्री विनोद कुमार गौतम ने किया। बैठक में कछार अंचल की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से राप्ती गोर्रा नदी पर बने तट बंधों की तत्काल मरम्मत कराने तथा भुअरहिया नाले पर नाले की सफाई तथा वहां पंपिंग स्टेशन लगाने की मांग उठी उठाई गई तथा कछार अंचल में तमाम सड़कें जो गड्ढा युक्त हैं उसे गड्ढा मुक्त कराने के लिए बात उठी। बैठक में ग्राम प्रधान शैलेश यादव ने कहा कि पिछले वर्ष विशुनपुर मटियरा से लेकर लकड़ीहां तक की स्थिति बहुत खराब थी अगर इसको मरम्मत नहीं कराया गया तो काफी दिक्कतें आएंगी। कछार अंचल में तमाम सड़कें टूटी फूटी है लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ग्राम प्रधान वकील यादव ने कहा कि नई बाजार से लेकर टमठा सड़क गड्ढे में तब्दील है कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम प्रधान जय गोविंद यादव जयप्रकाश यादव कपिल देव यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में लगभग दर्जनों गांव भारी वर्षा से जलजमाव से पीड़ित रहते हैं। उसके लिए तत्काल भुअरहिया नाले पर रेगुलेटर को ठीक करा कर नाले की सफाई कराई जाए। फखरुद्दीन ने कहा कि बंधे से दीवा तक होते हुए दुरलहा तक सड़के बहुत खराब है। इसको ठीक कराई जाए बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष मुन्नीलाल यादव एडवोकेट ने कहा कि कछार अंचल की समस्याओं को लेकर संघर्ष समिति अपनी लड़ाई लड़ेगी हमारी प्रमुख मांग है कि सरकार तत्काल राप्ती गोर्रा नदी के तटबंध की मरम्मत करावे तथा गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इन समस्याओं को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल 15 अप्रैल को तहसील मुख्यालय पर तहसील प्रभारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर उक्त ज्ञापन पर शासन और प्रशासन के लोग त्वरित कार्रवाई नहीं करेंगे कछार अंचल की जनता आंदोलन करेगी। बैठक में मुख्य रूप से पप्पू यादव मनदीप निषाद फखरुद्दीन अमरजीत यादव डॉक्टर जय गोविंद यादव जयप्रकाश यादव कपिल देव यादव पूर्व प्रधान मुन्ना गौड़ वकील यादव प्रधान राजकुमार प्रजापति कन्हैया लाल शर्मा अजय प्रताप निषाद एडवोकेट पूर्व प्रधान जय गोविंद यादव पूर्व प्रधान विनोद यादव आनंद यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *