अपने ही पिता की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
अपने ही पिता की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पीपीगंज/भरोहिया गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । एसएसपी गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह व मय टीम द्वारा थाना पीपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/23 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत कराया जिसमें उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या का आरोपी मृतक का बड़ा बेटा भोला प्रसाद पुत्र स्व0 शिवधऱ निवासी ग्राम तिघरा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया । मालूम हो कि दिनांक 06.04.2023 को मृतक शिवधर प्रसाद उम्र 58 वर्ष रात करीब 08.30 बजे घर से खाना खाकर खेत वाले मकान पर सोने जा रहा था तभी अभियुक्त उसका बड़ा बेटा भोला प्रसाद उसके पीछे – पीछे गया और वहीं पर पड़े एक लकड़ी के मोटे डण्डे से ताबड़तोड़ सिर, मुँह तथा शरीर पर कई बार वार किया, शिवधर मौके पर ही नाली के बगल में पड़े भूसे की ढेर पर गिर गया, जिसके बाद भोला प्रसाद ने अपने पिता शिवधर प्रसाद के मुँह पर और कई बार वार किया जिससे मौके पर ही शिवधर की मृत्यु हो गयी । मौके से पुलिस ने एक आलाकत्ल व एक मोटा डण्डा भी बरामद किया । सूत्रों के अनुसार मृतक शिवधर की पत्नी का 10 वर्ष पूर्व देहान्त हो गया था तभी से शिवधर गांव की एक महिला से प्रेम प्रपंच करता था । जिसको लेकर उसके दोनों बेटे नाराज होकर उसे खेत में बने मकान में रहने को भेज देते थे परन्तु व खाना खाने के लिए शिवधर अपने बेटों के घर पर आ जाता था । पेशे से शिवधर डाकिया का काम करता था । और उसका बड़ा बेटा भोला प्राईवेट लाइनमैन का काम करता है तो छोटा बेटा सोनू बाहर मजदूरी करता है । लेकिन के पहले से घर पर आया हुआ था । घटना के बाद अगले दिन सुबह सोनू ने ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया था । बड़े बेटे भोला को अपनी पत्नी पर गलत नियत के कारण शिवधर को मौत के घाट उतारना एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह व उनकी टीम की तत्परता ने मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह, व0उ0नि0 अश्वनी कुमार चौबे, उ0नि0 शमशीर अहमद, चौकी प्रभारी पीपीगंज कस्बा कमलेश यादव, का0 विकास यादव, का0 धर्मेन्द्र यादव मौजूद रहे । उक्त घटना का एसएसपी गोरखपुर ने प्रेस नोट जारी कर खुलासा किया ।