पंडित दीनदयाल नगर में श्रीमद भागवत कथा पूर्ण आहुति यज्ञ के साथ हुआ समापन

पंडित दीनदयाल नगर में श्रीमद भागवत कथा पूर्ण आहुति यज्ञ के साथ हुआ समापन

भरोहिया गोरखपुर । बांसगांव सन्देश । पीपीगंज नगर पंचायत में चल रहे श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन पूर्ण आहुति यज्ञ के साथ किया गया समापन। शनिवार को तिघरा वार्ड नं 4 में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में वृंदावन से आये प्रसिद्ध कथा वाचक सुतीक्ष्णचार्य जी महाराज के सानिध्य में कथा पंडाल में अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा के चरित्र के वर्णन करते हुये उनके स्वरूप के भक्तिगणों को दर्शन कराया गया एवं बताया गया कि सुदामा एक गरीब ब्राह्मण थे लेकिन स्वाभिमानी थे उन्होंने कभी किसी से भिक्षा नहीं मांगी क्योंकि ब्राह्मण का काम ज्ञान और संस्कार के लिए बना है, वह अपने ज्ञान से ही दान दक्षिणा लेता है । अतः ब्राह्मण गरीब हो सकता है पर दरिद्र नहीं होता । सुदामा गरीब थे पर दरिद्र नही थे । सुदामा और भगवान कृष्ण से अटूट प्रेम था जो संसार में इनकी मित्रता की मिसाल दी जाती है । अंशू त्रिपाठी ने भगवान कृष्ण के रूप में भक्तों को आकर्षित किया एवं सुदामा के पात्र के भक्तों ने खूब लुफ्त उठाया । शाम को पूर्ण आहुति के बाद हजारों भक्त लोगों को भागवत कथा का प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान भागवत पूर्ण आहुति में सम्मिलित हुए सभी के कल्याण की कामना किया । इस दौरान माला जाप में तिघरा के राजेंद्र पाठक के साथ कथा यजमान श्रीमती ज्ञानमती त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, शनि, सदा त्रिपाठी, गदा त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, गोरक्षनाथ मन्दिर के सुरक्षा में चंद्रेश त्रिपाठी टाइगर, अमन पाण्डे, रमन पाण्डे, अंकित पांडेय, अभिनव, अंशु त्रिपाठी, अविरल त्रिपाठी, यशवीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, अखिलेश सिंह मुन्ना, रजत सिंह, पण्डित प्रियांशू टीपू दूबे, अजित पंडित, कुँवर रजत सिंह, राघवेंद्र सिंह मंटू सहित तमाम भक्तगण पूर्ण आहुति यज्ञ में सम्मिलित हुए ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *