अम्बरीष यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम का हुआ जोरदार स्वागत

अम्बरीष यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम का हुआ जोरदार स्वागत

 

ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम का चौरी चौरा विधानसभा में प्रथम आगमन पर सपा नेता अम्बरीष यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से और अम्बरीष यादव के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर उनका जोरदार स्वागत किया। बृजेश गौतम ने कहा सीएम सिटी में एक दलित व्यक्ति को अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष बनाया है, दलित समाज के लिए गौरव की बात है। भाजपा सरकार में दलित शोषित पीड़ित का उत्पीड़न किया जा रहा है । नई क्रांति के साथ दलितों आदिवासियों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करूंगा और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति कीलड़ाई को लड़ने का कार्य करुंगा।अम्बरीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी भाजपा सरकार जुमलो की सरकार है। महंगाई चरम पर है, बेरोजगार युवक सड़को पर घूम रहे हैं । आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ करने की जनता इंतजार कर रही है। सपा सरकार में जनता के हितों की बात होती है। इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। विधान सभा अध्यक्ष नरसिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दियाउ। उक्त अवसर पर जितेन्द्र यादव, विपिन यादव, आंशु यादव, नरेन्द्र गौड़, संदीप गौड़, राहुल मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *