संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकली जन जागरूकता रैली

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
संचारी रोग नियंत्रण के लिए निकली जन जागरूकता रैली
चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। विकासखंड सरदारनगर मुख्यालय से शासन के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह के आदेश पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह में विकास खंड के प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ग्राम पंचायत सरैया, बरईपार, डुमरी खास टेल्हनापर, डुमरी खुर्द, शत्रुध्नपुर होते हुए गांव में जन जागरूकता के उद्देश्य से स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सरदार नगर डॉ हरिओम पाण्डेय ने कहा कि जानकारी ना होने के कारण हम अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं और इधर उधर जाकर अपना इलाज कराते रहते हैं। जिसके लिए सरकार ने सभी विभागों का समन्वय किया और सभी विभाग मिलके इस संचारी रोग माह को मनाते हैं ।जो साल में तीन बार किया जाता है। बरसात आने के पहले बरसात के दौरान और बरसात के बाद करते हैं। जो चूहे, छछूंदर या मक्खियां पैदा होती हैं उनसे जो बीमारियां होती हैं उससे बचाव के बारे में बताया ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो। क्योंकि अगर कोई बीमारी हो जाती है तो उसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन इलाज से पहले अगर हम बचाव कर ले तो बीमारी ही नहीं होगी जिससे हमें दवा की जरूरत पड़े। प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि जागरूकता तथा साफ-सफाई से हम संचारी रोग से निजात पा सकते हैं।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदार नगर राधेश्याम जयसवाल ने कहा कि रोस्टर के अनुसार 13 सफाई कर्मीयों की टीम बनाई गई है जो सभी गांव में जाकर नाली की सफाई, दवा का छिड़काव, झाड़ी कटाई तथा गांव में जो गंदगी है उसे दूर किया जाए सके। उन्होंने कहा इस रैली का मतलब है जन जागरूकता फैलाना। उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी सरदारनगर पीयूष त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम जयसवाल, डॉ हरिओम पाण्डेय, डॉ चंद्रशेखर भारती, एडीओ आईएसबी विजय कुमार गुप्ता, एडीओ राजकुमार, सचिव पीयूष शर्मा, अरविंद कुमार, विरेंद्र यादव, राकेश ठाकुर, अखिलआनंद यादव, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, उर्मिला यादव, प्रियंका यादव,लमहेश गुप्ता सहित सभी सफाई कर्मी उपस्थित रहे।