बहु प्रतीक्षित पड़रौना बस अड्डे का मंत्री ने देर रात किया शिलान्यास

 

कुशीनगर पडरौना । प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यो के प्रति दृढ़ संकल्पित है। किसी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा होना महत्वपूर्ण है।मंगलवार को देर रात पडरौना नगर के बहुचर्चित बस स्टैंड का शिलान्यास करने आए हुए थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि पडरौना बस स्टैण्ड का अब शिलान्यास हो जाने से यात्रियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मौजुद लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार आम जनता की मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित है। किसी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा होना महत्पूर्ण है।उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास में आवागमन की बेहतर सुविधा होना अति महत्वपूर्ण होता है। इसके बाद उन्होंने बताया की सदर विधायक मनीष जयसवाल मंटू ने क्षेत्र के तरफ से यह मामला संज्ञान में लाया । आज सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से यह शिलान्यास कार्यक्रम कराया जा रहा है। जल्द हीकई लोगो की तरफ से किए गए बसों की चलवाने की मांग पर अब दर्जनों जगहों के लिए बसों की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही लोगों के लिए रोजगार के साधन मुहैया कराने के का काम इसी अनुबन्धित बसों की भी सेवाएं ली जायेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *