आबादी के बीच देशी शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन

 

सहजनवा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बैदौली में आबादी के बीच देशी शराब की दुकान खोलने पर दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से मांग की कि आबादी के बीच से दुकान हटाकर किसी दूसरे स्थान पर स्थापित किया जाए।

प्रदर्शन करती महिलाएं

महिलाओं ने आरोप लगाया कि आबादी के बीच में देशी शराब की दुकान खोली हुई है जिससे गांव के लोग पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। सुबह-शाम इस रास्ते से लड़कियां और महिलाओं का चलना दूर्भर हो चुका है। नशेड़ी शराब के नशे में रास्ते से गुजर रही लड़कियों तथा महिलाओ को देखकर छींटाकशी करते हैं। नशे की हालत में रास्ते में झगड़ा करते रहते हैं जिससे रास्ते से गुजर रही महिलाओं में दहशत है।

 

महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि शराब की दुकान को किसी अन्य जगह पर स्थापित किया जाय। इससे महिलाओं की इज्जत सुरक्षित रह सके। प्रदर्शन करने वालो में दिलभावती, शिव कुमारी, सरोजा, उर्मिला, किरन, सुधा, गायत्री, ममता, संगीता, रम्भा, रीता, दरया, सरिता, लाली देवी दुर्गावती, शारदा सहित अनेक महिलाएं मौजूद थीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *