
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चौरीचौरा गोरखपुर । बांसगांव संदेश। चौरीचौरा के रहने वाले राकेश जायसवाल के घर में हर साल 28 मार्च को जश्न मनता था। बेटे ऋषि उर्फ अंश का जन्मदिन मनाया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं था। चारों तरफ गमगीन माहौल था। सबकी आंखें नम थीं और उसी घर से अंश की अर्थी उठी। दरअसल, वाराणसी में नदी में नहाने के दौरान अंश की डूबने से मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पिता राकेश जायसवाल मुंबई से घर पहुंचे और सीधे झंगहा के गौरीघाट पहुंचकर बेटे को मुखाग्नि दी। राकेश जायसवाल का सोलह वर्षीय पुत्र ऋषि की वाराणसी में नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव घर पहुंचा। उसके जन्मदिन के दिन शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। राकेश जायसवाल के दो पुत्र व दो पुत्री में सबसे बड़ा ऋषि था। इस बार उसने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी।
ऋषि के साथ पढ़ने वाले छात्र भी शव के पास आकर रो रहे थे। ऋषि के निधन पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत के सह सेवा प्रमुख विशाल जायसवाल, पूर्व प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल, निवर्तमान चेयरमैन सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता अवधेश जायसवाल, सन्नी जायसवाल बाबू समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।