खोट्ठा में बसंतकालीन गन्ना गोष्ठी

खोट्ठा में बसंतकालीन गन्ना गोष्ठी

कुशीनगर। बांसगांव संदेश। खोट्ठा परिक्षेत्र में गन्ना विकास विभाग व गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराईच गोरखपुर द्वारा गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति पिपराइच ने किया। इस अवसर पर गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गन्ने की अधिक उपज देने वाली प्रमुख प्रजातियां को.शा.13235,8279,9232, को.लख.14201, यूं.पी. 5125, को. 118 आदि की बुवाई ट्रेन्च विधि से करें। सेवरही के वैज्ञानिक बच्चा राव ने पेड़ी गन्ने में गुड़ाई, सिंचाई एवं उर्वरक प्रयोग पर जानकारी दिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व चेयरमैन राम परसन सिंह ने कहा कि गन्ने का विकास तभी होगा जब किसान को ऋण पर गन्ना बीज गन्ना दिया जाय। समय से गन्ना मूल्य भुगतान दिया जाय।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *