राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीद बाबू बंधु सिंह को किया गया नमन

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
राष्ट्रीय धुन बजाकर शहीद बाबू बंधु सिंह को किया गया नमन
चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। चौरी चौरा प्रसिद्ध देवी स्थान तरकुलहा मंदिर पर शुक्रवार को 3 बजे के करीब गोरखपुर से आए पीएसी और पुलिस ब्राश बैंड के जवानों ने राष्ट्र धुन बजाकर शहीद बंधू सिंह को श्रद्धांजलि दी।शक्तिपीठ माता तरकुलही के अनन्य भक्त और क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह के तरकुलहा देवी स्थित स्मारक पर राष्ट्र धुन वंदे मातरम, जन गण मन, सारे जहां से अच्छा, सहित आदी धुनों को बजा कर अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई इस इस दौरान पुलिस और पीएसी बैड से कन्हैया प्रसाद, प्रवीण पांडेय, ब्रह्मानंद राय, नरेंद्र बहादुर, नीरज, समेत ब्रास बैंड में कुल 16 लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ साथ मेले के दुकानदार मौजूद रहे।