
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। पढ़ने से ज्यादा जरूरी है समझ के साथ पढ़ना और समझ का जीवन में अनुप्रयोग करना। उपरोक्त बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर रमेन्द्र कुमार सिंह ने कंपोजिट विद्यालय करहिया, जंगल कौड़िया, गोरखपुर की शिक्षिका सुकीर्ति तिवारी द्वारा हस्तलिखित पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर कही। मंगलवार को 45 दिवसीय रीडिंग कैंपेन आधारित (कक्षा 6,7,8 स्तर ) सभी कहानियों को कवर करती हुई डिजिटल टू फिजिकल अर्थात चित्रात्मक हस्त लिखित पुस्तिका का विमोचन बीएसए कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह कर कमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक जायसवाल, बीईओ अमितेष कुमार, जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे, जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा और तारकेश्वर शाही, ए आर पी संतोष कुमार राव, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, ब्लॉक मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्र सहित अनेक गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।