
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
देवरिया।बांसगांव संदेश
देवरिया श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला पुलिस की धमकी के बाद अपना घर छोड़ बार छोड़ कर जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे पीड़िता बता रही कि हम ही मुकदमा दर्ज कराए और पुलिस हमें ही परेशान कर रही है। जिस वजह से हम अपनी बच्ची को लेकर घर छोड़कर कही दूसरे जगह छिपे है ।थाना क्षेत्र के बनकटा चित्रसेन की रहने वाली बिगनी देवी के यहां 12 व 13 जनवरी को दर्ज मुकदमे में स्थलीय निरीक्षण करने आए एक उप निरीक्षक ने पीड़ित महिला को ही हड़काने लगे तभी से पीड़िता गांव छोड़ कर कहीं और रह रही है। बताया जाता है कि विगत दिनों सुबह आग सेकने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसकी नाबालिग लड़की को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मारा पीटा तथा उलाहना देने पर उसकी माता को भी मारा पीटा।इस मामले में श्रीरामपुर थाने में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज है जिसकी विवेचना कर रहे थाने के एक उपनिरीक्षक पीड़िता को ही धमका कर केस उठाने का दबाव बना रहे है। जिसकी शिकायत पिड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लिखित रुप में किया है। जब कुर्सी पर बैठे व्यक्ति से राहत मिलने के बजाय पीड़ित को भाग कर कहीं और छिपना पड़े तो मानवता शर्मसार हो जाती है। श्रीरामपुर थाने के उद्घाटन के समय जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में उम्मीद जताई थी कि थाने का कार्य भी थाने के नाम के अनुसार होना चाहिए।