वेल्डिंग करते समय डीसीएम मे लगी आग

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
वेल्डिंग करते समय डीसीएम मे लगी आग
गगहा थाना एरिया के सेनुआपार में दिन में लगभग ढाई बजे एक डी सी एम गाड़ी वेल्डिंग कराते समय आग लगने से गाड़ी का इंजन व चालक का मोबाइल व अन्य सामान जल गया है.
रविवार को दिन में करीब ढाई बजे एक चालक अपनी गाड़ी की वेल्डिंग कराने घनश्याम वेल्डिंग सेनुआपार की दुकान पर वेल्डिंग कराने के लिए रुका.वेल्डिग कराते समय अचानक डी सी एम गाड़ी मे आग लग गयी, देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू धू कर जलने लगी राष्ट्रीय राजमार्ग का एक लेन पूरी तरह बंद हो गया काफी प्रयास के आग पर काबू पाया गया. तब तक गाड़ी का इंजन के साथ अन्य सामान जलकर खाक हो गया था.