सार्वजनिक स्थल पर अश्लील प्रैंक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
सार्वजनिक स्थल पर अश्लील प्रैंक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर।कैंट थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जहाँ महिला/पुरुष अपने परिवार के साथ टहलने जाया करते है । वहाँ पर लोगो का अमित यादव द्वारा अश्लील प्रैंक वीडियो अपने साथियों के साथ मिलकर बनाता था तथा उसे सोशल मीडिया पर डालकर पैसे कमाता था कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्त अमित यादव पुत्र श्री संतराज यादव निवासी मठिया बुजुर्ग थाना जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर, थाना कैण्ट गोरखपुर पर मु0अ0सं0 31/2023 धारा 294 भादवि व 67 आई0टी0एक्ट पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त अमित यादव पुत्र संतराज यादव निवासी मठिया बुजुर्ग थाना जगदीशपुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर यह कार्य करीब 06 माह से कर रहा है पहले यह प्रैंक विडियो रामगढ़ताल नौकायन पर बनाता था यहाँ पुलिस के द्वारा मना किया गया तो यह कृत्य वी पार्क मोहद्दीपुर थाना कैण्ट में शुरु कर दिया था । उक्त कृत्य के सम्बन्ध में लोगो द्वारा शिकायत किया गया कि सार्वजनिक स्थान पर जहाँ महिला/पुरुष अपने परिवार के साथ टहलने जाया करते है । वहाँ पर लोगो का अमित यादव द्वारा अश्लील प्रैंक वीडियो अपने साथियों के साथ मिलकर बनाता था तथा उसे सोशल मीडिया पर डालकर पैसे कमाता था । इसके इस कृत्य से समाज में गलत संदेश फैल रहा था और लोग अपने परिवार के साथ वी0पार्क में जाने में शर्मसार हो रहे थे । ऐसे कार्य करने वालो के विरुद्ध कैण्ट पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है जिसमें ऐसे लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियान के क्रम में अभियुक्त अमित यादव द्वारा अश्लील प्रैंक विडियों बनाने व सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया जिसके कारण अन्तर्गत धारा 294 भादवि व 67 आई0टी0एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।