Report- Dhananjay Pandey

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
Report- Dhananjay Pandey
चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। फुटहवा सोनबरसा मार्ग पर करमहा गाँव के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करमहा धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने कहा कि इस रास्ते से होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व डिग्री कालेज में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों का आना जाना होता है। स्पीड ब्रेकर न होने से ओवर ब्रिज से तेज गति से उतरने वाली गाड़ियों से आए दिन दुर्घटना हो जाती है। उन्होंने बीते तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जनहित में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है।