वर्क फ्रॉम होम में कामचोरी कर रही थी महिला, फिर जासूसी सॉफ्टवेयर और खुल गई सारी पोल, लगा बड़ा जुर्माना
कोलंबिया. कोरोना महामारी के दौरान बिना ऑफिस जाए नौकरी का एक विकल्प पूरी दुनिया में खुल गया. कई कंपनियां घर से काम करने की पेशकश कर रही हैं और कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम से खुश हैं. इसके फायदे भी हैं क्योंकि यह व्यक्ति को अपने घरों के आराम से काम करने की अनुमति देता है, लेकिन एक महिला पर इस दौरान कामचोरी का भी आरोप सामने आया है, जिस पर उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया गया. कार्ली बेसी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया क्षेत्र में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाली इस महिला पर कोर्ट से जुर्माना लगा. उसको अपनी कंपनी को 3 लाख रुपये देने का आदेश दिया गया.
