सोनबरसा राजवाहा की नहर से जलमग्न हुई फसल

Report- Dhananjay Pandey

– नहर में आया पानी और ओवरफ्लो होकर खेतो में पहुंचा

 

चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव सन्देश। सरदारनगर क्षेत्र में सोनबरसा राजवाहा की नहर ने अचानक असमय पानी आने से नहर से सटे गांव के किसानों की गेंहू व अन्य फसलें डूब गई है। मौसम के खराब होने से खेतो से जल्दी पानी के सूखने के आसार भी नही है।

सरदारनगर क्षेत्र के डुमरी खास, टेल्हनापर, बसडीला के किसानों की पचास से अधिक एकड़ फसल डूब गई है। नहर विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से अचानक व असमय नहर में पानी छोड़ देने से काफी नुकसान की संभावना है।

क्षेत्र के उन्नतशील किसान अवधकिशोर तिवारी, विवेक, घनश्याम शुक्ल, वेदप्रकाश, मणिशंकर शुक्ल, मनमोहन शुक्ल, नेबुलाल, रामदयाल शुक्ल, सोनू शुक्ल, बिकाऊ सहित तमाम किसानों का कहना है कि नहर की सफाई न होने से क्षेत्र की फसल टेल के पानी से डुब गई है। जब खरीफ की फसल मे पानी की जरूरत होती है तो नहरो मे पानी का दर्शन नही मिलता है। जब पानी की जरुरत नही है तो नहरें ओवरफ्लो करके टेल तक बह रही है। किसानों ने विभाग के अधिकारियों से पानी को बंद कराने व क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *