जनपद में इफको यूरिया की एक रैंक वितरण हेतु प्राप्त

देवरिया बांसगांव संदेश

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता देवरिया अजय कुमार ने बताया है कि आज जनपद में इफको यूरिया की एक रैंक प्राप्त हुई है जिसमे से जनपद में वितरण हेतु लगभग 1300 मै० टन यूरिया प्राप्त होगी जिसे जनपद के 100 प्रारम्भिक सहकारी समितियों एवं कुछ अन्य उर्वरक विक्री केन्द्रों को प्रेषित किया जा रहा है। विकास खण्ड सदर में 8 समितियों को, विकास खण्ड बैतालपुर में 6 समितियों को, विकास खण्ड रामपुर कारखाना में 4 समितियों को, विकास खण्ड तरकुलवा में 4 समितियों को, विकास खण्ड देसही देवरिया में 6 समितियों को, विकास खण्ड पथरदेवा में 6 समितियों को, विकास खण्ड गौरी बाजार में 8 समितियों को, विकास खण्ड रुद्रपुर में 4 समितियों को, विकास खण्ड भलुअनी में 8 समितियों को, विकास खण्ड बरहज में 7 समितियों को, विकास खण्ड सलेमपुर में 9 समितियों को, विकास खण्ड लार में 9 समितियों को, विकास खण्ड भागलपुर में 7 समितियों को, विकास खण्ड भटनी में 5 समितियों को, विकास खण्ड बनकटा में 4 समितियों को, विकास खण्ड भाटपार रानी में 3 समितियों को एवं दो सहकारी संघ के अतिरिक्त कुछ अन्य उर्वरक विक्री केन्द्रों को यूरिया रैक पॉइंट से ही प्रेषित किया गया है।कृषक अपने निकटतम सहकारी समिति / उर्वरक बिक्री केंद्र से खतौनी / जोत बही के आधार पर उर्वरक प्राप्त कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *