सहज जनसेवा केन्द्र से लूट के दो आरोपित बाइक व लूट के रुपए के साथ गिरफ्तार

Report- Dhananjay Pandey

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने चौरीचौरा में प्रेसवार्ता में लूट का किया खुलासा

चौरीचौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द में स्थित सहज जनसेवा केन्द्र से 26 दिसंबर की शाम को बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर काउंटर से 32 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। चौरीचौरा पुलिस ने सोमवार की शाम को दो लूटेरों को एक बाइक साथ लूट के 7200 रुपया के साथ गिरफ्तार किया है।

चौरीचौरा थाना परिसर में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी व ए‌एसपी मानुष पारिक ने संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा खुर्द निवासी रामू गुप्ता के गांव में स्थित सहज जनसेवा केन्द्र है। सहज जनसेवा केन्द्र पर उनका पुत्र अनन्त गुप्ता बैठा था। तभी एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए। एक बदमाश बाइक पर बैठा था। दो बदमाश बाइक से उतरकर सहज जनसेवा केन्द्र के अंद पहुंचे। और चाकू दिखाकर काउंटर मे रखा 32 हजार रुपये लूटकर सोनबरसा बाजार की तरफ फरार हो गए।

सोनबरसा बाजार चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय ने सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी व आलोक सिंह ने साथ सोमवार की शाम को सोनबरसा बाजार में लखरांव मंदिर गेट से मार्कंडेय निषाद ऊर्फ दयानंद पुत्र राजू निषाद निवासी अतरिया थाना चौरीचौरा व राहुल कुमार विश्वकर्मा पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा निवासी छोटी कुरमौला टोला फटकहवा थाना खोराबार को गिरफ्तार कर उनके पास एक बाइक व लूट की 7200 रूपया पुलिस बरामद किया।जब उसका एक जो फरार उसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उन्होंने ने बताया कि मार्कंडेय निषाद के खिलाफ 5 मुकदमा व राहुल कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ कुल 16 मुकदमा दर्ज है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *