Report- Dhananjay Pandey

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
Report- Dhananjay Pandey
चौरीचौरा गोरखपुर। ग्राम पंचायत जोधपुर और अवधपुर में चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी राजकुमार, ग्राम पंचायत सचिव सुनीता, यूनिसेफ बीएमसी भारत शुक्ला, एएनएम रिंकू गुप्ता, सीएचओ स्वाति तिवारी, आशा रेखा, मीरा, पूनम, उर्मिला एवं सभी विभागों के लोगों ने अपने अपने विभागों के बारे में जानकारी दिया।
यूनिसेफ बीएमसी भारत शुक्ला द्वारा टीके से इंकार करने वाले परिवार को ग्राम चौपाल के माध्यम से जानकारी दिया और टीके के महत्व के बारे में जानकारी दी। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्या पर चर्चा किया। बीडीओ पीयूष त्रिपाठी ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और किसान सम्मान निधि को लेकर विस्तार रूप से चर्चा किया। आवास , सड़क व नाली की समस्या पर चर्चा की। आयुष्मान कार्ड औप कोटे की समस्याओं को लेकर सुनवाई की और उस पर विस्तार जानकारी दी।