पाकिस्तान के इस शख्स के घर 60वें बच्चे ने लिया जन्म, तीन बेगमों का है साथ, अब चौथी पत्नी की कर रहा तलाश

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
पाकिस्तान के इस शख्स के घर 60वें बच्चे ने लिया जन्म, तीन बेगमों का है साथ, अब चौथी पत्नी की कर रहा तलाश
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में एक परिवार ऐसा भी है जहां एक व्यक्ति के 60 बच्चे हैं. बलूचिस्तान प्रांत (Baloochistan) की राजधानी क्वेटा (Quetta) के सरदार हाजी जान मोहम्मद (Haji Jaan Mohammad) के घर रविवार को 60वें बच्चे ने जन्म लिया है. बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में, हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि उनकी तीन पत्नियां हैं जिनसे उन्हें 60 बच्चे हैं. फिलहाल वह और अधिक बच्चे पैदा करने के लिए चौथी शादी करना चाहते हैं. हाजी जान ने बताया कि उनकी बेगम भी चाहती हैं उनके और अधिक बच्चे हो.
पांच बच्चों की हुई मौत
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि 60 में से इस दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई. अभी वह और बच्चे पैदा करने के लिए चौथी महिला (Haji Mohammad looking for fourth wife) की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने चौथी शादी करने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद मांगी है ताकि वह उनके लिए एक महिला की तलाश कर सके. उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर में ज्यादातर बेटियां हैं जिनमें से कुछ की उम्र 20 वर्ष पार भी हो चुकी है लेकिन पढ़ाई के चलते उनकी शादी नहीं कर पाए हैं.
आर्थिक रूप से कर रहे हैं दिक्कतों का सामना
पेशे से डॉक्टर हाजी जान मोहम्मद (Haji Mohammad is a doctor) इलाके में ही अपना क्लिनिक चलाते हैं लेकिन उस कमाई से इतना बड़ा परिवार पालना अब मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना आने के बाद उनकी आर्थिक हालत खराब होनी शुरू हो गई थी. साथ ही तीन साल से बढ़ी महंगाई ने उनकी परेशानियों को बढ़ा दिया है. हालांकि हाजी जान अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.