AskSRK: आलिया भट्ट का नया नाम तो ऋषभ पंत फाइटर; दीपिका पादुकोण से बोर्ड एग्जाम तक पढ़ें, 5 मस्त सवाल-जवाब

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
AskSRK: आलिया भट्ट का नया नाम तो ऋषभ पंत फाइटर; दीपिका पादुकोण से बोर्ड एग्जाम तक पढ़ें, 5 मस्त सवाल-जवाब
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का फोकस निश्चित तौर पर इस समय सिर्फ अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पर है. वे जानते हैं कि दर्शकों से कनेक्ट रहना जरूरी है ताकि फिल्म के रिलीज होने तक बात होती रहे. इस कड़ी में ‘आस्कएसआरके’ (Ask SRK) शाहरुख और उनके फैंस के बीच बेहतर जरिया बन चुका है. जब शाहरुख ये सेशन लेकर आते हैं उनके फैंस उत्साहित हो जाते हैं. बुधवार को भी शाहरुख ने इस सेशन के तहत सवालों के मस्त जवाब दिए. इनमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ‘पठान’ छाए रहे.
शाहरुख खान कलाकार के तौर पर आलिया भट्ट की प्रशंसा करते हैं. वहीं आलिया भी शाहरुख को काफी सम्मान देती हैं. ऐसे में सेशन के दौरान एक शख्स से आलिया से जुड़ा सवाल किया. इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया. वहीं, कुछ देर बाद आलिया ने भी शाहरुख के जवाब पर अपनी बात रखी.