जिलाधिकारी ने देर रात रैन बसेरे का किया निरीक्षण

 

रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश

देवरिया सोमवार की देर रात जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शहर में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरे का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से समस्याएं पूछी। उसके बाद जिलाधिकारी कसया ओवर ब्रिज स्थित रैन बसेरे के निरीक्षण के लिए पहुंचे वहां जाग रहे लोगों से व्यवस्था के बारे में पूछा। वहां 60 की संख्या में रैन बसेरे में लोग सो रहे थे। जाग रहे लोगों ने अलाव जलने और पर्याप्त बिस्तर होने की बात बताई।जिलाधिकारी ने बताया कि शीत लहर और अत्यधिक ठंड के कारण जिला प्रशासन का प्रयास है। ठंड की वजह से किसी को कोई दिक्कत न हो। इसलिए आमजन की सुविधा के लिए अलाव और रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *