
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। जीवन में सफल होने के लिए हर युवा को सकारात्मक सोच रखने की आवश्यकता है नियमित अभ्यास और अपने लक्ष्य को लेकर तैयारी करने से किसी भी नौकरियों को प्राप्त की जा सकती है। उक्त बातें विकासखंड खोराबार के तक्षशिला शिक्षण संस्थान जंगल गौरी नंबर एक झंगहा में नए वर्ष के शुभ अवसर पर बेल्ट की नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष झंगहा गौरव राय कनौजिया ने कही। विशिष्ट अतिथि पूर्व निरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नंदलाल सोनकर ने कहा कि नियमित अभ्यास से हर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में सफल होने का एक बार मौका जरूर मिलता है। बस उसे पहचानने की आवश्यकता है। अगर वह उस मौके को खो दिया तो जीवन में सफलता मिलना मुश्किल है। इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला कांस्टेबल शाहीन परवीन ने कहा कि आज लड़कियों को किसी भी क्षेत्र में डरने की आवश्यकता नहीं है खुलकर समाज में जीने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के डायरेक्टर योगेंद्र मौर्य ने किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक राम प्रसाद सोनकर, शिक्षक अमरजीत कुमार, ग्राम प्रधान जंगल गौरी नंबर एक राजा चौधरी, दिनेश गौड़, पंकज, अवनीश यादव, शीतल, रवीना, प्रियंका, सभ्या राय, शालिनी, शिवम राय, विनोद पासवान, मनोज, रोमा, संध्या पासवान, रागिनी कन्नौजिया, शैलेश, प्रीति, ममता, गीता सिंह, शालिनी राय आदि लोग उपस्थित रहे।