बीडीओ के मनमानी के खिलाफ बांसगांव ब्लॉक के प्रधानों ने किया तालाबंदी

बीडीओ के मनमानी के खिलाफ बांसगांव ब्लॉक के प्रधानों ने किया तालाबंदी

प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह एडवोकेट व एसडीएम पवन कुमार की वार्ता रही विफल

प्रधानों ने अपने 3 सूत्रीय मांग में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बीडीओ बांसगांव शाश्वत त्रिपुरारी के स्थानांतरण की मांग पर अड़े

बांसगांव गोरखपुर। लगभग 1 वर्ष के हुए मनरेगा के अंतर्गत कार्य का भुगतान न होने से गोरखपुर जिले के बांसगांव विकासखंड के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक के गेट के सामने झारखंड के जिला पंचायत सदस्य पंचायत सदस्य एवं 69 ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक प्रमुख शिवाजी सिंह सहित धरना प्रदर्शन शुरू किया जिसमें उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वीडियो शाश्वत त्रिपुरारी के स्थानांतरण की मांग पर अपने संबोधन में ग्राम प्रधान काफी आक्रोशित दिखे।
धरने पर प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह एडवोकेट, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष विष्णु शंकर मिश्र, ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरविंद राय उर्फ बिट्टू राय, मिंटू कुमार,ग्राम प्रधान अतुल प्रताप सिंह, सिंटू मिश्रा, तरंग यादव, विकास सिंह, श्रवण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *