शिक्षिका के साथ छेड़खानी करने वाले प्रबंधक के खिलाफ दुसरे दिन मुकदमा दर्ज

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
शिक्षिका के साथ छेड़खानी करने वाले प्रबंधक के खिलाफ दुसरे दिन मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने लगाया सी सी फ़ुटेज में छेड़छाड़ का आरोप
पुलिस ने डीबीआर को लिया कब्जे में
गगहा गोरखपुर । बांसगांव संदेश । प्रबंधक को शिक्षिका से छेड़खानी करना भारी पड़ गया जहां विद्यालय को शिक्षा का मंदिर मानकर बच्चे प्रथम रूप से विद्यालय में प्रवेश करते हैं। वहां से शिक्षा ग्रहण के साथ संस्कार सीखते हैं। विद्यालय में प्रबंधक की अजीबोगरीब हरकत सामने आई। विद्यालय के प्रबंधक निवासी कोलकेशव थाना एकौना जनपद देवरिया नंदकिशोर यादव रियांव में एम पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल संचालित करते हैं। शुक्रवार की सुबह विद्यालय में तीन वर्षों से पढ़ा रही शिक्षिका को अपने कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ करने लगा। शिक्षिका ने जब इसका विरोध किया तथा इसकी सुचना अपने घर वालों को दी। घरवालों के पहुंचने से पहले ही विद्यालय के प्रबंधक स्कूल छोड़कर फरार हो गया। शिक्षिका के द्वारा शुक्रवार की शाम गगहा थाने पर तहरीर दी गयी जिसकी जांच के बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया की विद्यालय में लगे सी सी कैमरे के कमरे का ताला तोड़कर उसमें छेड़छाड़ की गयी है तथा पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगायी। वहीं गगहा पुलिस शनिवार को विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के डी बी आर को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ धारा 354 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश रही है।