सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत शिकारगढ़ में लगा चौपाल

चौपाल में कम्बल भी वितरण किया गया

ब्रम्हपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। सुशासन सप्ताह और प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड ब्रम्हपुर के शिकारगढ़ में उप जिलाधिकारी चौरीचौरा शिवम सिंह की अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया। जिसमें रास्ता, पेंशन, वरासत आदि का मुद्दा छाया रहा। चौपाल में ब्लाक, कृषि, पूर्ति विभाग से किसी के न पहुंचने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। चौपाल में गांव के मारकन्डे, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, दीपनरायन, आरती, शिव बचन, रामनरायन सहित गांव के तमाम लोगों ने गांव में जर्जर सड़क, कहीं कहीं रास्ते का न होना, खतौनी में संसोधन व वरासत, राशन कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि का शिकायत दर्ज कराई। सभी से प्रार्थना पत्र लेकर उप जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी शिवम सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या हो, आप लोग हमसे कभी भी मिल सकते है आप लोगों के समस्या का तुरन्त समाधान होगा। उक्त अवसर पर कम्बल भी वितरण किया गया ।

उक्त अवसर पर तहसीलदार नीलम तिवारी, नायब तहसीलदार संजय कुमार व जाकिर हुसैन, कानूनगो विष्णु प्रसाद शुक्ला, लेखपाल अमित कुमार, ग्राम प्रधान राकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *