
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
रूद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
रूद्रपुर थाना क्षेत्र के बर्द गोनियां गांव में 35 वर्षीय एक युवक का शव मंगलवार की सुबह नकटा नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सुबह टहलने निकले बर्दगोनियां के ग्रामीणों ने नकटा नाले के किनारे पड़ा किसी व्यक्ति का मोबाइल, पैंट तथा चप्पल देखी। ग्रामीणों को कुछ आशंका हुई तो वे नाले के और नजदीक गए। नाले के पास पहुंचते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। नाले में उतराए एक युवक का शव देखकर ग्रामीण शोर मचाने लगे। थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।ग्रामीणों में से किसी ने डॉयल 112 पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे एसएसआई महेंद्र मोहन मिश्रा ने नाले से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय हृदयानंद गिरी पुत्र राममूरत गिरी निवासी ग्राम बटुलही थाना रुद्रपुर के रूप में की।परिजनों के अनुसार, हृदयानंद आसपास के क्षेत्रों में पेंटिंग का काम करता था। कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस के अनुसार हृदयानंद की मौत नकटा नाले में डूबने से हुई है। उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया। जबकि ग्रामीणों का आरोप है।कि घटनास्थल की दूरी उसके घर से लगभग दो किलोमीटर है। वह कब, कैसे तथा किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा, यह रहस्य बना हुआ है।नाले के किनारे मृतक की पैंट, चप्पल तथा मोबाइल पाया जाना भी संदेह पैदा करता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जहां से मृतक का शव बरामद किया गया वहां नाले की गहराई कम है। इससे नाले के किनारे शौच के दौरान पानी में डूबने की बात भी लोगों के गले नहीं उतर रही है। प्रभारी निरीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह पता चल सकेगी।