


चौरी चौरा गोरखपुर। बांसगांव संदेश। दूसरे की सेवा करना ही मेरा सौभाग्य है मै आशा करता हूँ क्षेत्र के सभी लोग दूसरो के लिए जिये लोग दूसरो के प्रति संवेदनशील हो , समाज के लोगों की पीड़ा को समझकर उसकी सेवा करना ही मानवता है। उक्त बाते पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने रविवार को चौरा चौरी के बेलवा खुर्द में आयोजनकर्ता कपिल मुनि यादव के पिता स्वर्गीय लालबहादुर यादव के पुण्यतिथी पर आयोजित कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। आज का कार्यक्रम करूणा और ममता है। जो अपने लिए ही नहीं अपितु समाज के लिए होनी चाहिए। कार्यक्रम में 100 कम्बल वितरित किया गया।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक कपिलमुनि यादव की सराहना की। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, सुनील सिंह, नगीना साहनी, कपिलमुनि यादव, पूर्व प्रदेश सचिव संजय पहलवान, अदालत यादव, दयानाथ यादव, विवेक यादव, अखिलेश यादव, उदय सिंह, दिलीप, राजेश, विक्रम, राजाराम यादव, विनोद यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
