चौरीचौरा विधायक ने दिया आश्वासन
जगदीशपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के एन एच 28 पर जगदीशपुर कस्बे में फुट ओवरब्रिज की माँग भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया हैं। उन्होंने इस संबंध में चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद से मिल कर पत्रक सौपा।
कस्बे में अण्डरपास एक किलोमीटर दूर स्थित है। कस्बे में महाविद्यालय, स्कूल, बैंक, हास्पिटल के साथ मार्केट करने के लिये आसपास के गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिससे अक्सर रोड पार करते समय लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। फुट ओवरब्रिज बन जाने से लोगो को जाने में सुविधा हो जायेगा। विधायक ने बताया जनहित को देखते हुए कस्बे में फूट ओवरब्रिज का निर्माण कराना अति आवश्यक है। शासन को प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द भेजा जाएगा।