चोरी के आरोप में 01अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
चोरी के आरोप में 01अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
गोरखनाथ। बांसगांव सन्देश।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्ग दर्शन मे तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के कुशल नेतृत्व मे थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के क्रम में उ0नि0 अवधेश चन्द्र मिश्र मय हमराहियान द्वारा अभियुक्त अमन पाण्डेय पुत्र सतीश पाण्डेय निवासी पाण्डेय का भटपुरवा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0456/2022 धारा 380 भादवि में चोरी गये 02 अदद मोबाइल, एक अदद स्मार्ट वाच, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक विछिया सफेद, एक अदद काली पीला गुरियादर मंगलसूत्र मय लाकिट पीली धातु, तीन अदद नाक की पिन, एक अदद नथिया पीली धातु, एक जोडी झुमका पीली धातु, 4000 रूपया नकद, बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की वृद्धि की गयी । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।