


ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश।थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा गठित पुलिस टीम उ0नि0 शुभम श्रीवास्तव, उ0नि0 नितेश सिंह मय हमराह पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक अदद सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त हिमालय पासवान उर्फ सत्या पुत्र प्रभुनाथ पासवान निवासी अमडिहा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना झंगहा पर मु0अ0सं0 549/2022 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की गई।
