
Latest News in Hindi, India News, Breaking News Today, Gorakhpur News, Crime News,
मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल के निर्देशन में उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह चौकी प्रभारी मजनू मय हमराह का0 विजय सरोज का0 जितेन्द्र कुमार मौर्य, व का0 राम अशोक यादव व का0 अमन कुमार के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.बसन्त यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव 2. ध्रुव यादव उर्फ ध्रुवचन्द यादन पुत्र स्व0 राम अवध यादव 3. राम सूरत यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव 4. कन्हैया यादव पुत्र श्री राम सूरत यादव निवासीगण ग्राम सिउरिया थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यावाही की जा रही है ।