Bansgaon Sandesh

ग्राम पंचायत डाड़ी खास और गाजेगढ़ा में आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन

  1. ग्राम पंचायत डाड़ी खास और गाजेगढ़ा में आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन

विकास खण्ड गोला के ग्राम पंचायत डाड़ी खास और ग्राम पंचायत गाजेगढ़ा में सीडीपीओ की मौजूदगी में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। शासन द्वारा पुरे जनपद के समस्त ग्राम सभा में जहां आंगनबाड़ी केंद्र का नव निर्माण हुआ है। वहां पर आज ही के दिन क्षेत्रीय सांसद के हाथों उद्घाटन होना सुनिश्चित था। चूंकि सांसद महोदय बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में ब्यस्त है। इसके चलते उनके प्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

उसी क्रम में 7 सितम्बर मंगलवार को ग्राम पंचायत डाड़ी खास में सांसद प्रतिनिधि हियुवा के जिला उपाध्यक्ष रतनप्रकास दूबे और ग्राम पंचायत गाजेगढ़ा में बरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद यहां बच्चों का अन्नप्रासण और महिलाओं का गोदभराई भी की गई। सांसद प्रतिनिधियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में यहां उपस्थित लोगों को बताया गया। और साथ ही साथ डाड़ी खास में पुर्व प्रधान विंध्यवासिनी सिंह द्वारा सुंदर सुब्यवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की प्रसंशा भी की।

इस कार्यक्रम में सीडीपीओ सुमन गौतम, जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश भारती, पुर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह, प्रधान राजू यादव, शैलष मिश्रा गुड्डू सिंह, मुख्य सेविका गुलाबी देवी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुनीता सिंह, ज्ञानमती देवी, अनिता मिश्रा, सरोज राय, शर्मिंदा देवी ,प्रेमशीला देवी, लालमन मौर्य आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गोरखपुर

डॉ. राजेश कुमार यादव के दिशानिर्देश में पूजा सिंह , चांदनी सिंह , और सुरभि चौबे ने पीएचडी कार्य पूर्ण किया, जाने किसको मिली उपाधि ?

डॉ राजेश कुमार यादव (एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड, रसायन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर) के मार्गदर्शन में चांदनी सिंह, सुरभि

Latest News : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगी आस्था की डुबकियां और मनाया देव दीपावली, जाने 1 रोचक तत्व की क्यों मनाई जाती है देव दीपावली?

Latest News : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगी आस्था की डुबकियां और मनाया देव दीपावली, जाने 1 रोचक तत्व की क्यों मनाई जाती है देव दीपावली?

Latest News : कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान व देव दीपावली के उपलक्ष्य में आज घाट कला कोठी प्राचीन श्री हनुमानजी मंदिर पर 5001 दीपदान और

The foundation stone of Veda Pathshala and Gaushala, laid in Malihabad, Lucknow, will be cherished by the youth of religion and culture.

Latest News : Lucknow के मलिहाबाद में रखी गई वेद पाठशाला और गौशाला का आधारशिला, धर्म और संस्कृति को युवाओं को सँजोना होगा

Lucknow मलिहाबाद के जेहटा काकोरी में 100 वर्ष प्राचीन श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर के तत्वाधान में श्री विश्वनाथ गौशाला एवं वेद पाठशाला की आधारशिला

देवरिया

कुशीनगर